Saturday, December 20, 2025
spot_img

Yogi in Jamshedpur : गठबंधन विकास के लिए नहीं है, यह विनाश के भूत हैं : योगी आदित्यनाथ

जमशेदपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi in Jamshedpur) ने आम बगान में लोगों से आह्वान किया कि एक रहे नेक रहे. पिछली बार की तरह की गलती मत करना, हरियाणा की तरह जमशेदपुर में भी डबल इंजन की सरकार बनायें. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचारी लोग हैं. इंडी गठबंधन, कांग्रेस, राजद व वाम मोर्चा का गठबंधन विकास के लिए नहीं है. यह विनाश के भूत हैं. डबल इंजन की सरकार में ही झारखंड का विकास होगा.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम से जदयू के उम्मीदवार सरयू राय, जमशेदपुर पूर्वी से उम्मीदवार पूर्णिमा साहु, जुगसलाई से आजसू के उम्मीदवार रामचंद्र सहिस और पोटका से भाजपा की उम्मीदवार मीरा मुंडा को आशीर्वाद दीजिए. योगी आदित्यनाथ ने जमशेदपुर वासियों को दी छठ की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि दीपावली का आयोजन संपन्न हो गया है। आज से छठी मैया का कृपा का पर्व आरंभ हुआ है.

झारखंड में हरियाणा की तरह डबल इंजन की सरकार बनायें

झारखंड में हरियाणा की तरह डबल इंजन की सरकार बनाने को कह गये. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच साल पहले वाली गलती इस बार मत दोहरायें. इस बार भाजपा, आजसू और जेडीयू के उम्मीदवारों को विजयी बनाये और एनडीए की सरकार बनाइए. एनडीए के उम्मीदवारों को चुनें. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झारखंड आज भी गरीबी का दंश झेल रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड बनाया था. मगर अब इंडी गठबंधन की सरकार है ने इसे बर्बाद कर दिया है. यहां संथाल परगना में आदिवासी आबादी कैसे घट गई. हाईकोर्ट ने डेमोग्राफी की जांच की बात उठाई मगर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया. झारखंड में लव जिहाद के साथ ही हो रहा लैंड जिहाद हो रहा है.

पाकिस्तान भीख का कटोरा लेकर घूम रहा है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 23 करोड़ की आबादी पाकिस्तान की है. वह भीख का कटोरा लेकर घूम रहा है. एक किलो आटा के लिए वहां मारामारी हो रही है, जबकि भारत में 80 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. कोरोना काल में पीएम मोदी के नेतृत्व में फ्री में टेस्ट, उपचार और वैक्सीन दी गई. मोदी ने 10 करोड़ लोगों के घर में शौचालय बनवाये. चार करोड़ घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया गया.

500 साल बाद विराजमान हैं श्रीराम

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस तो भगवान श्रीराम को मानती भी नहीं थी. कहती ती कि राम तो हुए ही नहीं. 2017 में यूपी में भाजपा सरकार बनी तो दो साल में इसका फैसला आया. दो साल में 500 साल पुरानी समस्या का समाधान हो गया. यूपी में भव्य राम मंदिर बन गया. भगवान राम अपने मंदिर में फिर से विराजमान हो गये. सभी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया.

सरकार बनते ही लागू होंगे पंचप्रण के वादे

संकल्प सभा के मंच से योगी आदित्यनाथ ने पंचप्रण के वादों की झड़ी लगाते हुए कहा कि गोगो दीदी योजना में सरकार बनते ही 2100 रुपये प्रति माह महिलाओं को दिया जायेगा. डेढ़ लाख सरकारी पदों को भरा जायेगा. इसके लिए पहली कैबिनेट मीटिंग में ही फैसला होगा. 2.87 लाख लोगों को नौकरी दी जायेगी. स्नातक करने वाले युवाओं को दो हजार रुपये का भत्ता दिया जायेगा. घर निर्माण के लिए फ्री बालू दिया जायेगा. 21 लाख लोगों को पीएम आवास योजना में घर मिलेगा. दीपावली और रक्षाबंधन में एक-एक गैस सिलेंडर फ्री में मिलेगा. भाजपा लक्ष्मी जोहार योजना चलायेगी. सभी घरों में 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर दिये जायेंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles