Saturday, December 20, 2025
spot_img

Kalpana Soren In Gumla : आपका बेटा हेमंत सोरेन ये लड़ाई तब तक लड़ता रहेगा, जब तक वे अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच जाते : कल्पना

Gumla : गुमला में जनसभा (Kalpana Soren In Gumla) में कल्पना सोने ने कहा हमारा अस्तित्व सरना धर्म कोड है और ये हमें सरना धर्म कोड देना नहीं चाहते हैं. क्योंकि ये हमें आदिवासी समझते ही नहीं है. ये कभी हमें आदिवासी शब्द से पुकारते भी नहीं हैं. जब हम आदिवासी दिवस का महोत्सव मनाते हैं तो ये हमें शुभकामना भी नहीं देते हैं. क्योंकि ये हमें वनवासी समझते हैं. झामुमो नेता सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने मंगलवार को गुमला में जनसभा (Kalpana Soren In Gumla) में जमकर हामला किया. उन्होंने कहा भाजपा का घमंड में इतना चूर है कि हमारे अस्तित्व के शब्दों को मोल नहीं देते हैं तो सरना धर्म कोड को क्या देंगे.

आज हम हमारी भाषा और बोली की लड़ाई लड़ रहे हैं. संविधान में आठवीं अनुसूची में लेने की लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन मैं बता देना चाहती हैं कि आपका बेटा हेमंत सोरेन ये लड़ाई तब तक लड़ता रहेगा. जब तक वे अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच जाते. हमें हेमंत सोरेन के साथ खड़े रहना है. क्योंकि भाजपा वाले हमें बरगलाने और तोड़ने का काम करते हैं. चुनाव को लेकर भाजपा के बड़े-बड़े नेता, केंद्रीय मंत्री, दूसरे राज्य के मंत्री और सभी लोग झारखंड में बड़े जहाज लेकर आ गये हैं और सभी इस कवायद में है कि कैसे झारखंड के मासूम आदिवासियों व मूलवासियों को ठगा जाये. उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में जैसे ही भाजपा सरकार बनी. वैसे ही वहां से आदिवासी परिवारों को निकाला गया और वहां के जंगलों को काटा गया. इनकी पैनी नजर हमारी खनिज संपदा पर है और यही काम वे झारखंड में भी करना चाहते हैं.

उन्होंने मंईयां सम्मान योजना की चर्चा करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना से हर गरीब महिलाओं का सम्मान देने का काम किया है. इस योजना से हेमंत सोरेन ने आपके सिर से महंगाई के बोझ को कम किया है. इसलिए आप दिग्भ्रमित नहीं हो. आज हमें बिखरना नहीं है. यहां से संकल्प लेकर जाना है कि हेमंत सोरेन को फिर से सीएम बनाना है. हम आपके लिए लड़ाई लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles