Jamshedpur : पूर्वी विधानसभा (Jamshedpur East Assembly) में भाजपा की ओर से न्यू केबल टाउन दुर्गापूजा मैदान में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष, बूथों के अध्यक्ष, भवन के प्रभारी, सह-प्रभारी समेत सभी बूथों के हजारों सदस्यगण मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहूु, विधानसभा प्रभारी राकेश प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, लोकसभा क्लस्टर प्रमुख भावना बोहरा समेत पूर्व जिलाध्यक्ष व अन्य नेतागण मुख्यरूप से शामिल हुए.
सभी वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया. समारोह में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने एक स्वर में पूर्वी विधानसभा में कमल खिलाने के संकल्प को दोहराया. समारोह में मंच संचालन जिला महामंत्री संजीव सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा ने किया. भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने कहा कि आपकी बहन, बेटी और आपकी बहु आपके आशीर्वाद और स्नेह से इस क्षेत्र की सेविका बनने के लिए आपके बीच हैं. सभी कार्यकर्ताओं से अपील करती हूं कि वे पूरी ऊर्जा और उत्साह से जनता के बीच भाजपा सरकार के पंचप्रण को लेकर जाएं और उनसे आशीर्वाद और समर्थन लें, जिससे कि जमशेदपुर पूर्वी में भाजपा का खोया गौरव हम सब कार्यकर्ताओं को फिरसे प्राप्त हो सके.




