Saturday, December 13, 2025
spot_img

Rajnath Singh in Ranchi : भाजपा के एक भी सीएम पर न केस हुआ और न जेल हुआ : राजनाथ सिंह

Ranchi : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh in Ranchi) ने रातू में चुनावी जनसभा में झामुमो, कांग्रेस और राजद को निशाने पर लिया. रांची में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी शक्तिशाली रॉकेट है, जो झारखंड को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा. झारखंड से हमारा आत्मीयता का रिश्ता रहा है. जब भी जेएमएम के हाथों पर राज्य गया, तब बर्बादी ही हुई. जेएमएम का मतलब जमकर मलाई मारो है.

भाजपा के एक भी सीएम पर न केस हुआ और न जेल हुआ

राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य बनने के बाद अब तक 13 सीएम बनाए गए. इसमें से भाजपा के एक भी सीएम पर न केस हुआ और न ही कोई जेल गया. बाबूलाल, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास पर किसी भी तरह की गड़बड़ी का आरोप नहीं लगा.

विदेश में रखा भारत का 102 टन सोना वापस लाया गया

सिंह ने रांची में (Rajnath Singh in Ranchi) कहा कि झारखंड के विकास में तीन ब्रेकर झामुमो, कांग्रेस और राजद हैं. पीएम मोदी के कारण पूरी दुनिया में देश का नाम गूंज रहा है. धनतेरस के दिन विदेश में रखा भारत का 102 टन सोना वापस लाया गया. विश्व रैंकिंग में भारत पांचवें स्थान पर है. जल्द ही भारत तीसरे नंबर पर आ जाएगा.

बीजेपी ने किया आदिवासियों का सम्मान

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी ने ही सबसे अधिक आदिवासियों का सम्मान किया है. आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया. बिरसा जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है. सभी तरह से आदिवासियों की चिंता की जा रही है. 62 हजार आदिवासी गांव के लिए अलग से योजना बनाई गई है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles